खबरिस्तान नेटवर्क: पंजाब में इस समय पुलिस नशे के खिलाफ बहुत अलर्ट हो चुकी है। ऐसे में आए दिन नशा तस्करों के खिलाफ स्ट्रीक्ट एक्शन लेती हुई दिख रही है। अब ऐसे ही जालंधर में पुलिस ने तस्करों की इमारत पर बुलडोजर चला दिया है। नकोदर के अंदर आने वाले फैसला गांव में लेडी तस्कर की इमारत पर एसएसपी गुरमीत सिंह की अगुवाई में यह कार्रवाई हुई है। इस महिला का नाम जसविंदर कौर उर्फ जस्सी बताया जा रहा है।
महिला पर पहले भी दर्ज है कई केस
पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी गुरमीत सिंह ने कहा कि कुछ दिन पहले ही रुड़का कलां के बीडीपीओ ने एक पत्र लिखकर शिकायत भी दी थी। उन्होंने कहा था कि महिला ने अपनी पति के साथ मिलकर 3.30 मरले की जगह में एक अवैध इमारत बनाई थी। बीडीपीओ की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस ने इमारत को तोड़ दिया है। आपको बता दें कि महिला और उसके पति के खिलाफ पहले भी 20 मामले दर्ज हो चुके हैं। इनमें एनडीपीएस एक्ट के मामलों के साथ एक मर्डर का केस भी उसपर दर्ज है।
35 से 40 करोड़ की प्रॉपर्टी पहले की गई जब्त
देहात पुलिस की ओर से पिछले कुछ दिनों में 35 से 40 करोड़ की प्रॉपर्टी सीज हो गई है। इसके अलावा जो मुहीम पंजाब सरकार की नशे के खिलाफ चलाई जा रही है उसमें भी तस्करों के खिलाफ सख्ती से एक्शन लिया जा रहा है। इसके अलावा गांव के सरपंच गुरविंदर सिंह ने यह भी बताया है कि पंचायत की एक जगह पर भी परिवार ने अवैध तरीके से कब्जा किया हुआ है। उन्होंने कहा कि जब आज से 4-5 महीने पहले नई पंचायत बनी थी तो इस इमारत को लेकर बीडीपीओ ने शिकायत भी दी थी कि इस इमारत पर अवैध तौर पर कब्जा किया गया है। ऐसे में इसी मामले को लेकर डीपीओ की देहात पुलिस ने मदद से इमारत पर कार्रवाई करते हुए इसको तोड़ दिया है।