Hans Raj Hans के घर शोक व्यक्त करने पहुंचे बब्बू मान,
ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में हंस राज हंस के घर में रेशम कौर के निधन पर दुख सांझा करने के लिए आज पंजाबी गायक बब्बू मान पहुंचे। बता दें कि 2 अप्रैल को हंस राज हंस की पत्नी रेशम कौर का निधन हो गया था। वो काफी लंबे समय से बीमार थी। उन्होंने जालंधर के टैगोर अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली। 3 अप्रैल को उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव सफीपुर गांव के श्मशानघाट में हुआ। उनके निधन से पंजाबी इंडस्ट्री में शोक की लहर छाई हुई है।
गायक का कहना है कि वह आज हंस राज हंस के घर शोक व्यक्त करने के लिए आए है। इस दौरान बब्बू मान ने रेशम कौर के निधन पर परिवार के साथ दुख सांझा करते हुए रेशम कौर की दिवगंत आत्मा को चरणों में स्थान देने के लिए वाहेगुरु के आगे अरदास की। वहीं परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रधान करने की अपील की।
HyperLinkBabbu Maan
Babbu Maan reached Hans Raj Hans
Hans Raj Hans
jalandhar news
HyperLink
HyperLink
HyperLink