जालंधर से कांग्रेस सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को महिला कमिशन ने नोटिस जारी कर पेश होने और अपना स्पष्टीकरण देने को कहा था। इस संबंध में आज महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली ने चन्नी को दोबारा नोटिस जारी करने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि वह अपना स्पष्टीकरण दें। दरअसल, कल सांसद चन्नी ने मीडिया के सामने माफी मांगी थी। चन्नी ने कहा था कि अगर किसी को ठेस पहुंची हो तो मुझे माफ करना।
हर चीज को इग्नोर कर देते है
लेकिन सांसद महिला आयोग के सामने पेश नहीं हुए थे। अब इसे लेकर राज लाली ने कहा है चन्नी लोगों का ओपिनियन इग्नोर कर देते है, नोटिस को इग्नोर कर देते है। उन्होंने कहा कि हम उनका इंतजार शाम तक करेंगे। अगर वह नहीं आते तो दोबारा नोटिस जारी करेंगे।
DGP और लोकसभा स्पीकर को लिखेंगे लेटर
चेयरपर्सन ने कहा कि अगर दोबारा नोटिस का भी वह जवाब नहीं देते तो पंजाब डीजीपी कानूनी सलाह लेकर उनपर कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में लोकसभा स्पीकर को भी लेटर लिखेंगे। राज लाली ने आगे कहा कि लोगों ने ही उन्हें मुख्यमंत्री बनाया था। जिन पर ये चुटकले सुना रहे है, उन महिलाओं ने ही चन्नी को सीएम बनाया था।
चन्नी की मानसिक सोच ही ऐसी
महिला आयोग की चेयरपर्सन का कहना है कि शायद सांसद चन्नी की मानसिक सोच है कि वह मुख्यमंत्री रह चुके है तो ऐसे में वह महिला आयोग के दफ्तर में क्यों जाएंगे। उन्होंने कहा कि शायद वह भूल गए है कि इन्हीं लोगों ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया था और यही लोग उन्हें पद से उतारेंगे।
राज लाली ने कहा कि अगर वह शाम तक दफ्तर में पेश होकर माफी मांग लेते है तो ठीक नहीं तो इस मामले को लेकर पहले वह डीजीपी को पत्र जारी करने के बाद लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखने के बारे में सोचेंगी। वहीं, महिला आयोग की चेयरपर्सन ने सांसद चन्नी को भेजे गए ईमेल के जरिए भेजे गए नोटिस की फोटो दिखाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि सांसद चन्नी पर जो धाराएं लगनी चाहिए वह लगवाई जाएगी।
बयानों को लेकर मांग चुके माफी
आपको बता दें कि सांसद चरणजीत सिंह चन्नी को महिलाओं और ब्राह्मण व जट समाज पर की गई टिप्पणी पर नोटिस जारी हुआ था। जिसमें चन्नी को मंगलवार सुबह 11 बजे तक व्यक्तिगत रूप से पेश होने के आदेश दिए थे। वहीं, चन्नी ने अपने बयानों को लेकर माफी मांग ली थी।
मेरे संस्कार ऐसे नहीं है
चन्नी ने उपचुनाव गिद्दड़बाहा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अमृता वड़िंग के प्रचार के दौरान जट समान का उदाहरण देकर विरोधी पार्टियों पर निशाना साधा था। जिसे लेकर चन्नी ने कहा कल कहा था कि मेरे संस्कार ऐसे नहीं है फिर भी अगर मेरी वजह से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं। मुझे महिलाओं की ओर से ही जिताया गया है। मेरे परिवार ने मुझे झुककर माफी मांगने की शिक्षा दी है।
मैं इन चीजों में नहीं जाना चाहता
उन्होंने कहा कि मुझे पहले भी नोटिस जारी हो चुका है। मैं इन चीजों पर नहीं जाना चाहता हूं। लेकिन मेरी वजह से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं। महिला आयोग ने ये भी कहा कि वह लोकसभा स्पीकर को भी इसे लेकर पत्र लिखेंगे।
चुनाव आयोग के पास नहीं आई को आई शिकायत
इसे लेकर पंजाब चुनाव आयोग ने कहा कि हमारे पास चन्नी के सारे घटनाक्रम को लेकर कोई शिकायत नहीं है। अगर कोई शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।