जालंधर के बस्ती दानिशमंदा शिवाजी नगर के वार्ड नंबर-42 में तीन महीने से गंदे पानी की समस्या को लेकर नगर निगम दफ्तर के बाहर धरना लगाया गया। इलाका निवासी परेशान होकर निगम दफ्तर के बाहर पहुंचे और रोड बंद कर दिया। जिससे वहां ट्रैफिक का भी लंबा जाम लग गया। रहागीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
कई बार कर चुके शिकायत कोई सुनवाई नहीं
इलाका निवासियों का कहना है कि इस समस्या को लेकर कई बार शिकायत कर चुके है। इस मुद्दे को लेकर पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू से भी मुलाकात की थी। लेकिन समस्या का हल नहीं हो पाया। उनका ये भी कहना है कि सीवरेज का पानी पीने को मजबूर है। जिससे कई बुढ़े-बच्चे बीमार भी हो चुके है।
भीषण गर्मी में धरना लगाने को मजबूर
उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी पड़ रही है और आज वह धरना लगाने को मजूबर है। लेकिन प्रशासन द्वारा किसी ने आकर बात करने की कोशिश नहीं की। कुछ दिन पहले इलाका निवासियों ने धरना लगाया था। इस दौरान लोगों ने प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। लोगों ने कहा भीषण गर्मी में पानी की किल्लत से वह परेशान है, लेकिन उनकी समस्या का कोई हल नहीं निकाला जा रहा है। इलाका निवासियों ने कहा कि गंदा पानी पीने से दो-तीन बच्चों को पीलीया भी हो गया है।
बाइक खड़ी करके बंद किए रास्ते
वहीं प्रदर्शनकारियों ने कंपनी बाग चौक(श्री राम चौक) पर मोटरसाइकल रास्ते में खड़े खरके सभी रास्तों को बंद कर दिया। रोड पर फंसी एंबुलेंस को निकलने का रास्ता दिया गया। लोगों का कहना है कि इलाके में गंदे पानी की कई दिनों से परेशान है। उन्होंने कहा कि उनका कोई पॉलिटिक्ल धरना नहीं है। वह काफी दिनों से पानी की समस्या से परेशान है। जिसके चलते आज मजबूर होकर वह नगर निगम के बाहर धरना लगाने के लिए इकट्ठे हुए है।
3 घंटे से लगा हुआ है धरना
लोगों ने कहा कि वह किसी पार्टी को सपोर्ट नहीं कर रहे। किसी भी पार्टी के नेता ने उनके इलाके में पानी की समस्या को हल नहीं करवाया है। जानकारी मुताबिक 3 घंटे से धरने लगा हुआ। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर उनका मसला हल नहीं हुआ तो वह इसके बाद हाईवे जाम करेंगे।
लिखित में आश्वासन नहीं मिला जारी रहेगा धरना
लोगों ने कहा कि जब तक कमिश्नर द्वारा लिखित में आश्वासन नहीं दिया जाता उनका धरना जारी रहेगा। लोगों ने कहा कि सभी इलाका निवासियों से बातचीत करके आज शाम कमिश्नर की कोठी का घेराव भी करेंगे।