जालंधर में Skoda Showroom के बाहर बड़ा हादसा,
जालंधर के गोराया में एक तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला। जहां एक तेज रफ्तार कार ने स्कोडा शोरूम के बाहर खड़ी गाड़ी को तेज टक्कर मार दी। जिसके बाद एक बाद एक करके आपस में 3 गाड़ियां टकरा गई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी का जानी नुकसान नहीं पहुंचा है। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार कार ने खड़ी कार में टक्कर मार दी।
नई गाड़ी लेने आया था पीड़ित
घटना के बारे में इनोवा कार चालक ने बताया कि वह गोराया में अपनी कार देकर उसके बदले नई गाड़ी लेने के लिए शोरूम में आया था। इस दौरान उसने इनोवा कार शोरूम के बाहर खड़ी की हुई थी, तभी गोराया की ओर जा रही एक तेज रफ्तार स्कोडा कार ने इनोवा में टक्कर मार दी।
हादसे में 3 गाड़ियां हुई क्षतिग्रस्त
उन्होंने आगे बताया कि इसके बाद स्कोडा चालक ने शोरूम के बाहर खड़ी एक स्विफ्ट कार को भी अपनी चपेट में ले लिया। भीषण हादसे में तीनों गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में उनकी कार का 50 से 60 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना गोराया के एएसआई बावा सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। एएसआई ने कहाकि मामले की जांच के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया गया है। मामले में जो भी दोषी होगा उस पर मामला एक्शन लिया जाएगा।
HyperLinkJalandhar Accident
Skoda Showroom
Car Accident
Jalandhar News
Jalandhar Latest news
Jalandhar Big Breaking News
HyperLink
HyperLink
HyperLink