जालंधर में PNB बैंक के बाहर सिक्योरिटी गार्ड से चली गोलियां,
ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में सुबह-सुबह पुरानी रेलवे रोड पर पंजाब नेशनल बैंक बाहर गोली चलने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि इसमें एक व्यक्ति के पैर में गोली लगी है और वह जख्मी भी हो गया है। घटना सुबह 10 बजकर 48 मिनट की बताई जा रही है। इसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है।
बाहर लगे कैमरे में घटना कैद
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि सिक्योरिटी गार्ड सहित अन्य कर्मी जैसे ही गाड़ी में बैठने लगते है तो सिक्योरिटी गार्ड के हाथ से दोनाली गिर जाती है। दोनाली के गिरने के साथ ही अचानक 2 फायर हो जाते हैं। वहीं एक कर्मी छर्रे लगने से घायल हो जाता है और सभी दोबारा बैंक के अंदर जाने लगते है।
सिक्योरिटी गार्ड की गलती के कारण चली गोली
बताया जा रहा है कि पंजाब नेशनल बैंक के सिक्योरिटी गार्ड के कारण अचानक दोनाली नीचे गिर गई और 2 गोलियां चल गई। इस दौरान वहां पर पर मौजूद लोगों को गोलियों के छर्रे लग गए। इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। वहीं पुलिस को इस घटना की जानकारी दे दी है और मामले की जांच की जा रही है।
HyperLinkJalandhar Firing
PNB bank Firing
Security guard fired shots
Jalandhar Latest News
Jalandhar Breaking News
HyperLink
HyperLink
HyperLink