जालंधर में 3200 नशीली गोलियां सहित 2 आरोपी गिरफ्तार,
जालंधर में नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने 2 एक्टिवा सवार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों को कब्जे से नशीली गोलियां बरामद की है। आरोपियों की पहचान नितिन गोगना पुत्र दीपक गोगना निवासी मोहल्ला चरणजीतपुरा, जालंधर और हरप्रीत कश्यप पुत्र हीरा लाल निवासी कृष्णा नगर, जालंधर के रूप में हुई है।
आरोपियों के कब्जे से 3200 नशीली गोलियां बरामद
क्राइम ब्रांच के एसीपी परमजीत सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद उनकी टीम ने नाकेबंदी दौरान सफेद रंग की एक्टिवा नंबर पीबी 08 बी वाई 4804 चालक को रोककर तालाशी ली। तालाशी के दौरान दोनों आरोपियों के कब्जे से 3200 नशीली गोलियां बरामद हुई।
दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर 02 में एफआईआर नंबर 11, दिनांक 25.01.2025 को 22-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
HyperLinknarcotic pills in Jalandhar
Jalandhar news
2 accused arrested with narcotic pills in Jalandhar
HyperLink
HyperLink
HyperLink